प्रतिनिधि,डुमरिया
डुमरिया प्रखंड की कुमड़ाशोल पंचायत में रविवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार थे. विधायक ने कहा कि झारखंड को लंबे समय तक भाजपा ने लूटा. अब विकास हजम नहीं हो रहा. जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी, तो सबसे पहले हमलोगों ने कोरोना काल को झेला. उस समय विकास की गति रुक गयी. उसके बाद मुख्यमंत्री नयी-नयी योजना गरीबों के लिए लाये. गरीब बच्चों की पढ़ाई से लेकर छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण से लेकर विदेशों में पढ़ाई तक सभी सुविधाएं मुहैया करायीं. आबुआ आवास योजना लायी. अबुआ स्वास्थ्य कार्ड योजना लाकर गरीबों को 5 लाख से 15 लाख तक के इलाज की चिंता से मुक्ति दिलायी. 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं के लिए मंईयां योजना लायी.200 यूनिट मिल रही मुफ्त बिजली
विधायक ने कहा सरकार पहले गरीबों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देती थी, अब 200 यूनिट दे रही है. पुराना बिजली बिल माफ करने का कार्य किया गया. यह सब भाजपा वाले हजम नहीं कर पा रहे. अब हमारी योजनाओं को भी रोकने का षड्यंत्र कर रहे हैं. यह सरकार रहेगी, तो योजनाओं का लाभ मिलते रहेगा. विधायक ने गोद भराई व मुंह जूठन कार्यक्रम को संपन्न कराया. वहीं, सोना सबरन, धोती-साड़ी व फुलो झानो योजना का लाभ लाभुकों को देने के अलावे परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर बीडीओ नीलेश कुमार मुर्मू, सीओ चंचला कुमारी, डॉ सुमित साहा, मुखिया चंदनी मुर्मू, उप प्रमुख चैतान मुर्मू, पंसस रेणुवाला महापात्र, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, उपाध्यक्ष नित्यानंद साव, लखन मार्डी, रामचन्द्र हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है