14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान 10 किलोमीटर दौड़ने से युवक की मौत, पहले दिन हुआ इतनों का चयन

उत्पाद सिपाही की बहाली की दौड़ के पहले दिन 2000 अभ्यर्थियों का दौड़ होना था. जिनमें से दौड़ के लिए 625 युवक युवतियों का चयन हुआ.

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली के लिए केंद्र बनाया गया है. यहां पहले दिन नौकरी के लिए 2000 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. नौकरी पाने की उत्साह के बीच एक अत्यंत दुखद घटना भी सामने आ गई. झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित केशवारी के रहने वाले पिंटू कुमार की दौड़ने के दौरान मौत हो गई.

समय पर दौड़ पूरी करने के बाद युवक की हुई मौत

गिरिडिह का पिंटू भी अन्य अभ्यर्थियों के साथ दौड़ने के लिए तैयार था. नौकरी पाने का जज्बा लेकर सैकड़ो किलोमीटर दूर पहुंचे पिंटू दम लगाकर दौड़ने लगा. भीषण गर्मी में दौड़ते हुए पिंटू का दम फूलने लगा फिर भी उसने हार नहीं मानी. समय रहते उसने अपने 10 किलोमीटर की दौड़ भी पूरी कर ली. परंतु दौड़ पूरी करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तत्काल केंदाडीह अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. लेकिन पिंटू ने एमजीएम अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया

टीम मौत के कारणों की करेगी जांच

जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अभ्यर्थी पिंटू कुमार के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल टीम की गठन की गई है. जो मौत के कारणों की जानकारी इकट्ठा करेगी. पिंटू के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई. सूचना पाकर परिजन पिंटू के शव को लेने रवाना हो चुके हैं.

एसपी सीटीसी ने क्या कहा ?

सीटीसी एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि गिरिडीह के युवक पिंटू कुमार ने काफी अच्छी दौड़ लगाई. दौड़ में उसने क्वालीफाई भी कर लिया था. लेकिन इस भीषण गर्मी में उमस के कारण उसका दम फूलने लगा. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया था. इस बात का बेहद अफसोस है कि युवक की मौत हो गई है. उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

बहाली को लेकर क्या कहा ?

सीटीसी एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि पहले दिन दौड़ के लिए 625 युवक युवतियों का चयन किया गया था. जिनमें से 326 युवक तथा 70 युवती क्वालीफाई हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार की बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के पांव में चिप लगे होते हैं. दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के पांव में लगे चिप में समय और दूरी दोनों ही परफेक्ट तरीके से अंकित हो जाती है. जिससे अब इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रह जाती है.

दौड़ के पहले दिन कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन ?

पहले दिन की दौड़ सुबह 6:30 बजे से ही शुरू हो गई. दौड़ लगभग 11:30 बजे समाप्त हुई. पहले दिन 2000 अभ्यर्थियों का दौड़ होना था. जिनमें से दौड़ के लिए 625 युवक युवतियों का चयन हुआ. युवकों को 1 घंटे में 10 किलोमीटर तथा युवतियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना था. दौड़ के उपरांत ऊंचाई और छाती की माप भी ली गई. पहले दिन की प्रक्रिया में 326 युवा एवं 70 युवतियां चयनित कर ली गई. 229 युवक युवतियों को दौड़ में सफल नहीं होने अथवा ऊंचाई एवं छाती की माप पर्याप्त नहीं होने के कारण असफल करार दिया गया.

कब तक चलेगी बहाली प्रक्रिया ?

सीटीसी में गुरुवार से लगातार 13 दिन 4 सितम्बर‌‌ तक बहाली की प्रक्रिया जारी रहेगी. जिसमे कुल 73‌ हजार‌‌ 405 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. शुक्रवार को 6000 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. 1-1 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ 6 राउंड में पूरी कराई जाएगी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का हाइट और छाती की माप भी होगी. इनमें चयनित अभ्यर्थी की सूची प्रतिदिन आयोग को भेज दी जाएगी. आयोग सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित करेगी. इस दौड़ में झारखण्ड राज्य के अलावे बिहार, यूपी आदि अन्य राज्य के‌ युवा भी शामिल है. दौड़ की व्यवस्था सीटीसी के एसपी विजय आशीष कुजूर की देख रेख में किया जा रहा है.

583 पदों के लिए हो रही है बहाली

उत्पाद विभाग में 22 अगस्त से 583 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्पाद विभाग में सिपाही नियुक्ति को लेकर सात चयन पर्षद का गठन किया गया है. जिस सात चयन पर्षद का गठन किया गया है, उसमें रांची 1, रांची 2 , गिरिडीह, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर और साहेबगंज शामिल है. सभी चयन पर्षद में 13 दिनों तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. इन 13 दिनों में हर चयन पर्षद में 73 हजार 405 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

वर्ष 1980 के बाद अब हो रही है उत्पाद सिपाही की बहाली

वर्ष 1980 के बाद उत्पाद सिपाही की नियुक्ति नहीं हुई है. राज्य में उत्पाद विभाग में अंतिम नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी. साल 2016 में सहायक अवर निरीक्षक एवं अवर निरीक्षक उत्पाद पद पर नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद से उत्पाद विभाग में कोई नियुक्ति नहीं हुई है. उत्पाद सिपाही की अंतिम नियुक्ति वर्ष 1980 में एकीकृत बिहार के समय हुई थी. राज्य में उत्पाद सिपाही के कुल 622 पद सृजित हैं. वर्तमान में 589 पद रिक्त है. वहीं सहायक अवर निरीक्षक के 105 में से 86 और अवर निरीक्षक उत्पाद के 125 में से 78 पद खाली हैं.

रोजगार करने में भी जुटे हैं लोग

बहाली को लेकर क्षेत्र के लोग रोजगार की संभावना तलाशने में जुटे हैं. रहने के लिए टेंट बनाया गया है. जगह जगह होटल, ठेला लगाया गया है. फल के दुकान भी खूब सजाया गया है. स्थानीय लोगों ने अपने जमीन के अलावा सरकारी जमीन में भी बड़े बड़े टेंट लगाकर दुकान व होटल खोल दिया गया.

Also Read : Road Accident In Gumla: उत्पाद सिपाही की तैयारी कर रही युवती के दोनों पैरों को बॉक्साइट ट्रक ने रौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें