East Singhbhum News : 10 माह तक श्रमदान कर युवाओं ने तैयार किया मैदान
अब पटमदा के कुमीर, बनकुचिया, काशमार के युवा मैदान में खेल सकेंगे
प्रतिनिधि, पटमदा
पटमदा की ओड़िया पंचायत के लायाडीह जाहेरगढ़ में युवाओं ने 10 माह के अथक प्रयास के बाद खेल का मैदान तैयार कर लिया. प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित ग्रामीणों ने इस खेल के मैदान को सरकारी जमीन पर तैयार की है, जो झाड़ियों से भरी थी. अब पटमदा के कुमीर, बनकुचिया, काशमार के युवा इस खेल मैदान का लाभ ले सकेंगे. ओड़िया पंचायत में खेल का मैदान नहीं रहने के कारण दिसंबर 2023 में चिरुडीह लायाडीह गांव के ग्राम प्रधान अनिल महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक की थी. इसमें खेल का मैदान तैयार करने का संकल्प लिया था. इस दौरान अमृत ग्राम विकास संस्थान के अध्यक्ष बबलू महतो ने भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था. लायाडीह गांव के खेल का मैदान तैयार होने से युवाओं में उत्साह का माहौल है. इस मैदान में प्रत्येक माह लायाडीह जाहेरगढ़ क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.युवाओं में खेल के प्रति जगा उत्साह
ग्राम प्रधान अनिल महतो ने बताया कि गांव के 15 किलोमीटर की दूरी तक कोई खेल का मैदान नहीं था. इस कारण ग्रामीण एवं अमृत ग्राम विकास संस्थान के सहयोग से 10 माह तक श्रमदान कर इस मैदान को तैयार किया गया है. इस मैदान के तैयार से होने से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जगा है. अब इस मैदान में आसपास गांव के युवा खेल का लाभ ले सकेंगे. पटमदा के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मनसाराम पावरी ने बताया कि गांव के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन एवं सही मार्गदर्शन की जरुरत है. अब गांव में खेल का मैदान तैयार हो चुका है. आने वाले दिनों में इस गांव से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर देश व राज्य का नाम रौशन कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है