डुमरिया:फूलझरी में भाजपा के प्रचार वाहन को घुसने से कुछ युवकों ने रोका
युवाओं ने कहा- पांच साल कहां थे, हमें पीएम आवास नहीं मिला, भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो से कार्यकर्ता ने शिकायत की, आज जायेंगे डुमरिया
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के फूलझरी गांव के कुछ युवाओं ने शुक्रवार को भाजपा की प्रचार गाड़ी को गांव में घुसने से रोक दिया. युवाओं का कहना था कि पांच साल तक आप लोग कहां थे? उन लोगों का आरोप था कि हमें पीएम आवास नहीं मिला है. आप लोगों को गांव में घुसने नहीं देंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग कुछ सुनने के लिए राजी नहीं थे. भाजपा कार्यकर्ता बहस किये बिना वापस लौट गये. घटना की जानकारी विद्युत वरण महतो को दी. विद्दुत वरण महतो ने घटना से प्रशासन को अवगत कराया है. विद्दुत वरण महतो शनिवार को डुमरिया पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसकी जानकारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टुकाई मरांडी ने दी. उसने कहा कि हम लोग प्रचार के लिए गये थे. प्रचार गाड़ी को रोकना सही नहीं हैं. वोट देना नहीं देना, मतदाता का अपना अधिकार हैं, लेकिन प्रचार को रोकना किसी का अधिकार नहीं है. शनिवार को भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के आने के बाद आगे की बात होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है