6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने दिखाया उत्साह, 105 यूनिट रक्त जुटाये

गालूडीह के जोड़सा में कुड़मी संस्कृति विकास समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

गालूडीह.

जोड़िसा पंचायत भवन में रविवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति की ओर से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रचंड गर्मी युवाओं ने उत्साह दिखाया. सुबह से शाम तक चले शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. पुरुष के साथ-साथ महिलाएं और युवतियां भी रक्तदान में आगे रही. शिविर का उद्घाटन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन महतो, संरक्षक खुदीराम महतो, जेबीकेएसएस नेता रामदास मुर्मू, मानस दास, बापी महतो आदि ने किया. पहली बार दर्जनों नये रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन महतो ने कहा रक्तदान जीवनदान है. दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है. अपने लिए तो सभी जीते हैं, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में खुदीराम महतो, मानस दास, मंगल सिंह, साजिद अहमद, राजेश महतो, मुचीराम गिरी, अजय महतो, नीलकांत महतो, इंजीनियर अमिताभ महतो, दुर्गा मुर्मू, बकरुद्दीन अली, गणेश महतो, डॉ स्वपन महतो, सचिन सरकार, दुर्गा मुर्मू, सानू सिन्हा तथा ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर के डॉ जे प्रसाद, उषा कुमारी मुर्मू, लिली, कृष्णा उरांव, धमेंद्र, सोरेन, नूरजहा, फुलमनी लोहार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें