Jharkhand 8th Result 2020: थोड़ी देर में जारी होगा 8वीं का रिजल्ट, jac.jharkhand.gov.in पर जानिए कैसे देखें परिणाम
झारखंड एकेडमिक कौंसिल रांची, Jharkhand Academic Council (JAC) जल्द ही आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. झारखंड बोर्ड आठवीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट -https://jac.jharkhand.gov.in/jac पर जारी किया जाएगा.
झारखंड एकेडमिक कौंसिल रांची जल्द ही आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. विद्यार्थी जैक के आधिकारिक वेबसाईट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. झारखंड बोर्ड आठवीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट –https://jac.jharkhand.gov.in/jac पर जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि जैक ने आठवीं क्लास का ऐड्मिट कार्ड 20 दिसम्बर को जारी किया गया था, जबकि प्रश्न पत्र और उत्तर कॉपी का बुकलेट का 20 जनवरी को जारी किया गया था. आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हुई थी.
कैसे चेक करें अपना आठवीं बोर्ड का रिजल्ट
-
सबसे पहले छात्र जैक के वेबसाईट पर जाएं
-
उसके बाद तत्काल घोषणा के सेक्शन में जाएं
-
फिर आप जैक 8 बोर्ड रिजल्ट पर जाएं
-
इसके बाद आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
-
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
-
आपका जैक बोर्ड आठवीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
-
इसका आप हार्ड कॉपी डाउनलोड करें ये भविष्य के लिए जरूरी है
जो भी छात्र 80 पर्सेन्ट और इसके ऊपर पाएंगे उन्हें A+ का ग्रेड दिए जाएंगे जबकि 60 प्रतिश़त से ज्यादा लाने वालों को A ग्रेड मिलेंगे
जो भी विद्यार्थी 45 परसेंट या उससे ज्यादा लाएंगे उन्हें B ग्रेड दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि पिछले साल जैक ने आठवीं की रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी की गयी थी
इस परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे.