लातेहार…….वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित करें : डीसी

अवेयरनेस फाेरम की बैठक संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

तसवीर-22 लेट-6 : बैठक में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, लातेहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को वोटर अवेयरनेस फोरम के अंतर्गत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्य लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना तथा वोट देने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने सभी बैंकों, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, पब्लिक सेक्टर में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वीप कोषांग के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आगामी चुनाव में अधिक-से-अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है. सभी संबंधित पदाधिकारी स्वीप कोषांग के कार्यों में अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य करें. उन्होंने इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब की सक्रियता बढ़ाते हुए स्कूल व कॉलेज में स्वीप के तहत वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह सहित कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version