देवघर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी बोले : सब मिलकर मजबूती से लड़िए चुनाव

देवघर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को देवघर पहुंचे. श्री गांधी सुबह 11:20 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, इस दौरान एयरपोर्ट के रन-वे पर राहुल गांधी का गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मून्नम संजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वागत किया. मून्नम संजय ने राहुल गांधी को रुद्राक्ष, पितांबरी व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद पेड़ा दिया. राहुल गांधी ने प्रसाद को माथे से लगाया व बाबा बैद्यनाथ को नमन भी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 8:23 PM

देवघर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को देवघर पहुंचे. श्री गांधी सुबह 11:20 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, इस दौरान एयरपोर्ट के रन-वे पर राहुल गांधी का गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष मून्नम संजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वागत किया. मून्नम संजय ने राहुल गांधी को रुद्राक्ष, पितांबरी व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद पेड़ा दिया. राहुल गांधी ने प्रसाद को माथे से लगाया व बाबा बैद्यनाथ को नमन भी किया. सामूहिक मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं से कहा कि आपलोग मिलकर मजबूती से चुनाव लड़िए, उसके बाद राहुल गांधी हेलीकाप्टर से भागलपुर के लिए रवाना हो गये. भागलपुर में श्री गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया व दोपहर 1:30 बजे में राहुल गांधी वापस देवघर एयरपोर्ट लौट गये व 1:40 बजे उत्तराखंड के पंतनगर के लिए रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version