बाइक चालक से सवा लाख रुपये जब्त
बाइक चालक से सवा लाख रुपये जब्त
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम एवं मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार ने मझिआंव- गढ़वा मेन रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप वाहनों की जांच की. इस दौरान एक बाइक से 1,24,781 रुपये बरामद किये गये. यह राशि मेराल थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी गुलजान अंसारी के पुत्र तसौवर अंसारी के पास से मिली है. इस संबंध में तसौवर ने बताया कि वह अपनी बाइक से पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र के बभंडी गांव स्थित अख्तर उल्लूम मदरसा का जमा चंदा गढ़वा के एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहे थे. हालांकि वह कोई साक्ष्य नहीं दे पाया. इधर बीडीओ सतीश भगत ने बताया कि एंटी क्राइम जांच टीम ने बाइक से रुपये बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. पकड़े गये युवक तसव्वर अंसारी को पूछताछ के लिए थाना में रखा गया है.