सोमवार का गढ़वा जिले के 1170 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मतदान के जरिये लोकसभा के नौ प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. बूथों तक मतदान कर्मियों को भेजने का काम रविवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. जिले के कुल 1170 बूथों के लिए कुल 4680 कर्मी लगाये गये हैं. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम, वीवीपैट एवं अन्य चुनाव सामग्री के साथ मतदानकर्मी रविवार की शाम को ही बूथ पहुंचा दिये गये. इसके लिए बसों के अलावा स्कॉर्पियों जैसे छोटे कुल 359 वाहन का उपयोग किया गया. इनमें 190 बसें (ज्यादातर स्कूल बस) शामिल हैं. जबकि 154 छोटे वाहन का प्रयोग सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए एवं 15 वाहनों का उपयोग माइक्रो आब्जर्वर के लिए किया गया है. इसके अलावे कुछ किराये के वाहन रिजर्व में भी रखे गये हैं.
डिस्पैच सेंटर में बनाये गये थे अलग-अलग काउंटर
कुल 1170 मतदान केंद्रों पर डाले जायेेंगे वोट
गौरतलब है कि जिले के कुल 1170 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसमें से 455 बूथ गढ़वा 80 विधान सभा क्षेत्र में हैं. वहीं 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 502 बूथ है. जबकि जिले में डाल्टेनगंज विधान सभा के 55 तथा विश्रामपुर विधान सभा के पार्ट क्षेत्र में 158 बूथ भी हैं. इनमें से 188 बूथों को संवेदनशील कैटेगरी मेंं रखा गया है. जबकि अन्य सभी बूथ सामान्य श्रेणी में हैं. गढ़वा जिले में भंडरिया व बड़गढ़ क्षेत्र के संवेदनशील आठ बूथों पर मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए मेदिनीनगर से ही हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया गया है. मतदान के बाद इन्हें वापस भी लेकर आयेगा.मतदान केंद्र के लिए भेजे गये मतदानकर्मी : नामधारी कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से सिर्फ गढ़वा (80) एवं भवनाथपुर (81) विधानसभा में स्थित मतदान केंद्रों के लिए ही चार-चार (पीठासीन, प्रथम मतदानकर्मी, द्वितीय मतदानकर्मी तथा तृतीय मतदानकर्मी) चुनाव कर्मियों को भेजा गया है. जबकि गढ़वा जिले में विश्रामपुर विस के 158 तथा डालटनगंज विधानसभा के 55 बूथों के लिए चुनाव कर्मियों को पलामू से भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में 10.41लाख मतदाता हैं. इनमें 5.40 लाख पुरुष तथा 5.67 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है