कोण मंडरा गांव के 10 खराब चापाकल हुए दुरुस्त

कोण मंडरा गांव के 10 खराब चापाकल हुए दुरुस्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 8:34 PM

प्रखंड के कैलान पंचायत के कोण मंडरा गांव के खोह टोला में पानी कि समस्या से जूझते ग्रामीणों का समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर बीडीओ नंद जी राम शुक्रवार को गांव पहुंचे व स्थिति की जानकारी ली. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि गांव में लगभग दस सरकारी चापानल खराब था. शनिवार को इनकी मरम्मत करा कर कार्य चालू करवा दिया गया है. बताया कि निर्मल जल योजना के तहत लगी दो जलमीनार भी खराब है उसे भी बनवाया जायेगा. बताया कि गांव में एक चुआंड़ी है. यह कपड़ा धोने तथा पशुओं को पानी पिलाने के काम आता है. चुआंड़ी को अच्छी तरह से साफ करवाने का निर्देश मुखिया को दिया गया है. उल्लेखनीय है कि कोण मंडरा का खोह टोला आजादी से लेकर आज तक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. इस टोला में किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर काम नहीं करता. लोग राशन के लिए अंगूठा लगाने पहाड़ों पर जाते हैं. बीडीओ नंद जी राम ने शुक्रवार को ग्रामीणों से मिलकर टावर लगवाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version