सामाजिक कार्यों में सक्रिय 10 महिलाओं को किया गया सम्मानित

सामाजिक कार्यों में सक्रिय 10 महिलाओं को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:30 PM

चेंबर ऑफ कॉमर्स बंशीधर नगर की एक बैठक स्थानीय फैंसी मैरेज गार्डेन में हुई. बैठक का शुभारंभ चेंबर के संरक्षक राम प्रसाद, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, शमीम खान, उदय जायसवाल, चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल जायसवाल एवं मानद सदस्य रूपेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इसमें मुख्य रूप से चेंबर की महिला संगठन टीम गठित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अपने व्यापार तथा सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहनेवाली 10 महिलाओं को चेंबर ने शॉल तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद सर्वसम्मति से चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला टीम का गठन किया गया. इसमें संगीता कुमारी को संयोजक तथा लवली आनंद को सह संयोजक बनाया गया. इसके लिए समिति के लिए 20 महिलाओं का चयन किया गया. बैठक में कहा गया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस कार्यक्रम की तैयारी की गयी थी. ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके. चेंबर सदस्यों ने कहा कि चेंबर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की पहल करेगा. कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल जायसवाल एवं मानद सदस्य डॉ धर्मचंदलाल अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन चेंबर उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी ने किया.

जिन महिलाओं को मिला सम्मान : चेंबर ऑफ कॉमर्स बंशीधर नगर ने जिन 10 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया है, उनमें लवली आनंद, संगीता कुमारी, संध्या जायसवाल, प्रिया कुमारी, प्रिया देवी, स्नेहलता, नेहा कुमारी, सीमा देवी व कौशल्या देवी शामिल हैं.

उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा चेंबर उपाध्यक्ष उमेश कुमार, सह सचिव रंजन कुमार उर्फ छोटू, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विनोद कांस्यकर, दिलु चौबे, चंद्र प्रकाश, मिक्की जायसवाल, राजीव सोनी, रूपेश कुमार, राकेश कुमार, शालू कुमार, आनंद कुमार, रमेश कुमार, बिरेन्द्र कुमार, सत्यम कुमार, वीरेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद व अरुण कुमार सहित कई महिलाएं व व्यवसायी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version