खलिहान में लगी आग से 100 बोझा गेहूं व अरहर जला
खलिहान में लगी आग से 100 बोझा गेहूं व अरहर जला
खरौंधी थाना क्षेत्र के कोसलिबार गांव निवासी शिवचन सिंह के खलिहान में रविवार की रात आग लग गयी. इससे उनके खलिहान में रखा लगभग 80 बोझा गेहूं व 20 बोझा अरहर जल गये. आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक पूरी फसल जल चुकी थी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. शिवचन सिंह ने बताया की खेत से फसल काटकर बोझा बना कर खेत के बगल स्थित खलिहान में शाम को रखा गया था. लेकिन रात् करीब 12 बजे खलिहान में आग की लपटें देख लोगों ने हल्ला किया. जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि पूरी फसल राख हो चुकी थी. उन्होंने अंचल अधिकारी खरौंधी को आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. शिवचन सिंह ने कहा कि वह गरीब आदमी हैं. थोड़ी फसल से ही परिवार का भरण पोषण करते हैं. अब उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है.