भवनाथपुर डीएवी : 44 को 10 सीजीपीए
भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी के सीबीएसइ 10वीं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष परीक्षा में 274 छात्र छात्राएं-शामिल हुए थे. इसमें 44 छात्रों ने 10 सीजीपी अंक प्राप्त किया है़ इसमें आकांक्षा कुमारी, तेजस्वी पांडेय, सौम्या, शिवम कुमार सिंह, अंजना कुमारी, उत्सव कुमार, अभिषेक आनंद, साक्षी कुमारी, प्रभात रंजन, प्रत्युश मिश्रा, अंकुश कुमार, रुचि […]
भवनाथपुर : भवनाथपुर डीएवी के सीबीएसइ 10वीं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष परीक्षा में 274 छात्र छात्राएं-शामिल हुए थे. इसमें 44 छात्रों ने 10 सीजीपी अंक प्राप्त किया है़
इसमें आकांक्षा कुमारी, तेजस्वी पांडेय, सौम्या, शिवम कुमार सिंह, अंजना कुमारी, उत्सव कुमार, अभिषेक आनंद, साक्षी कुमारी, प्रभात रंजन, प्रत्युश मिश्रा, अंकुश कुमार, रुचि कुमारी, किशलय कुमार, अर्चना दुबे, प्रिती कुमारी, दनिश हुसैन, सिबतैन रजजा,अनुराग सिंह, वर्षा,देवांग तिवारी, खुशबू रानी,सोनल प्रिया,आर्यन राज,अमन आनंद तिवारी, अंजली, सुधीर कुमार, अमित कुमार पाल,पल्लवी शुक्ला, सारंग शुक्ला, साहिल कुमार के नाम शामिल हैं.
पिछले तीन वर्ष की अपेक्षा इस बार का परिणाम बेहतर रहा है़ वर्ष 2014 मे मात्र एक छात्र ने 10 सीजीपी अंक प्राप्त किया था़ जबकि 2015 में 13,वर्ष 2016 में 33 छात्रों को 10 सीजीपी अंक प्राप्त हुए थे़ विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सिंह सहित सभी शिक्षकों ने विद्यालय की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है़