बीएनटी संत मैरी : 23 बच्चों को 10 सीजीपीए

गढ़वा : सीबीएसइ की मैट्रिक की परीक्षा में बीएनटी संत मैरी स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा़ विद्यालय से कुल 97 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे़ इसमें से 23 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपी अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है़ 30 बच्चों ने 9.5 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किया है़ शेष विद्यार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 10:17 AM
गढ़वा : सीबीएसइ की मैट्रिक की परीक्षा में बीएनटी संत मैरी स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा़ विद्यालय से कुल 97 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे़ इसमें से 23 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपी अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है़ 30 बच्चों ने 9.5 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किया है़
शेष विद्यार्थियों को 8.5 से 9.5 सीजीपीए अंक प्राप्त हुआ है़ 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों में कौटिल्य, अनामिका, दीपक, शिखा, हरिकुशन, राकेश, राजीव, रजनीकांत, पायल, जावेद, सलोनी, अमित, तंजिला, सचिन, सुरूचि, ओमप्रकाश, चंद्रकांता, नीरज, शुभम, सत्यम, जया, अनमोल, नितिश के नाम शामिल हैं. 9.5 से अधिक अंक प्राप्त करनेवालों में शुभम, प्रिया, ऋतेश के अलावा 27 विद्यार्थी शामिल हैं.
इस परीक्षा परिणाम से विद्यालय परिवार में काफी हर्ष है़ निदेशक उमाकांत तिवारी ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों और विद्यालय के बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह शिक्षकों व बच्चों के परिश्रम का परिणाम है़ आगे भी वे इससे और बेहतर करें और अपना लक्ष्य को हासिल करें. प्राचार्य अमित तिवारी ने विद्यालय की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के मेहनत का परिणाम इस उपलब्धि के रूप में प्राप्त हुआ है़ इसे आगे भी बरकरार रखा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version