Advertisement
कृषि जागृति अभियान के तहत सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर
गढ़वा : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से 12 जून से प्रखंड कृषि जागृति अभियान शुरू किया जा रहा है़ इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में तीन-तीन दिन का शिविर लगाया जायेगा. इसमें कृषि, पशुपालन, सहकारिता, गव्य विकास, मत्स्य विभाग आदि विभाग की सेवाओं व सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा़ […]
गढ़वा : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से 12 जून से प्रखंड कृषि जागृति अभियान शुरू किया जा रहा है़ इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में तीन-तीन दिन का शिविर लगाया जायेगा.
इसमें कृषि, पशुपालन, सहकारिता, गव्य विकास, मत्स्य विभाग आदि विभाग की सेवाओं व सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा़ बुधवार को पत्रकार वार्ता में जिला कृषि पदाधिकारी रविशचंद्रा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 जून से 20 जून तक सभी प्रखंडों में तीन-तीन दिन का शिविर लगाया जाना है़
इस शिविर में विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के अलावे 25 हजार किसानों के बीच मृदा जांच कार्ड का वितरण, 50 प्रतिशत अनुदान पर धान व उरद का बीज वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन पत्र वितरण, दुधारू गाय वितरण मेला का आयोजन, पशुओं का इलाज, पशुओं का टीकाकरण मछुआ आवास के लाभुकों का आवेदन पत्र एकत्र करना, मछली जीरा का वितरण, पंप सेट के आवेदन का वितरण आदि का लाभ लोगों को दिया जा रहा है़
रविश चंद्रा ने बताया कि 12 जनू से 14 जून तक गढ़वा सदर, मेराल, भंडरिया, रंका, धुरकी एवं भवनाथपुर, 15 जून से 17 जून तक खरौंधी, डंडई, रमना, कांडी, केतार, विशुनपुरा व बरडीहा तथा 18 जून से 20 जून तक नगरउंटारी, मझिआंव, चिनियां, रमकंडा, डंडा, बड़गड़ व सगमा प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा़ पत्रकार वार्ता में जिला सहकारिता पदाधिकारी टी केरकेट्टा, मत्स्य पदाधिकारी मो मोजाहिद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार अरुण आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement