कार्यकर्ता अपने दायित्वों को समझें : ओमप्रकाश

कार्यकर्ताअों को अपने सरकार की योजनाअों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश बंशीधर नगर : स्थानीय जल क्रांति भवन में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान को लेकर वंशीधर नगर, धुरकी व सगमा मंडल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:44 AM
कार्यकर्ताअों को अपने सरकार की योजनाअों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश
बंशीधर नगर : स्थानीय जल क्रांति भवन में गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान को लेकर वंशीधर नगर, धुरकी व सगमा मंडल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में सशक्त भारत व खुशहाल गांव बनाने के लिए कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि घर-घर जाकर लोगों केा सरकार द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दें. पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास की गति को नया आयाम देने का काम किया है.
अब हर क्षेत्र में विकास दिखने लगा है. उन्होंने उपस्थित कार्यकताओं से 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को सशक्त बनाये, तभी पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना साकार होगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे, अंजनी तिवारी, गौरी शंकर विंद, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, रंगदार सिंह, नथुनी प्रसाद, संजय पांडेय सहित धुरकी, सगमा व बंशीधर नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version