15 दिवसीय योग शिविर लगाया गया

गढ़वा: पतंजलि योग समिति गढ़वा द्वारा डंडा प्रखंड में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया़ इसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने की तैयारी को लेकर लोगों का योग का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान योग शिक्षक संतोष पांडेय एवं विवेकानंद पांडेय ने ग्रामीणों को विभिन्न आसन, प्रणायाम बताते हुए बीमारियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:59 AM
गढ़वा: पतंजलि योग समिति गढ़वा द्वारा डंडा प्रखंड में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया़ इसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने की तैयारी को लेकर लोगों का योग का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान योग शिक्षक संतोष पांडेय एवं विवेकानंद पांडेय ने ग्रामीणों को विभिन्न आसन, प्रणायाम बताते हुए बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये़ उन्होंने विभिन्न तरह के रोगों के उपचार से भी ग्रामीणों को अवगत कराया़
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में योग को लेकर प्रशिक्षण शिविर लगाये गये हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण योग के महत्व को समझ रहे हैं.
भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग का डंका बज रहा है़ इससे साबित होता है कि भारत की जीवन पद्धति सबसे बेहतर है. इस मौके पर उदयजी, बसंतजी, छोटन विश्वकर्मा, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version