खराब परिणामवाले विद्यालय के प्राचार्य को शो कॉज

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में खराब परिणाम वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज किया है़ साथ ही उनका इनक्रीमेंट भी रोकने की चेतावनी दी है़ जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज किया गया है, उनमें परियोजना उवि बड़गड़, परियोजना राधाकृष्ण बालिका उवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:37 AM
गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में खराब परिणाम वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज किया है़ साथ ही उनका इनक्रीमेंट भी रोकने की चेतावनी दी है़
जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज किया गया है, उनमें परियोजना उवि बड़गड़, परियोजना राधाकृष्ण बालिका उवि मझिआंव, परियोजना बालिका उवि अकलवानी, परियोजना बालिका उवि भवनाथपुर, परियोजना उवि तोरेलावा, राकृ उवि गरदाहा, राकृ उवि कांडी, राकृउवि खरौंधा, राकृ अंबालाल पटेल नगरउंटारी, राकृ गोविंद उवि, राकृ उवि रंका, राकृ उवि मेराल,राकृ उवि झगड़ाखाड़, राकृ बालिक उवि गढ़वा,उत्क्रमित उवि चिनिया, उत्क्रमित उवि अमरोरा, उत्क्रमित उवि ओखरगाड़ा, उत्क्रमित उवि पेशका, उत्क्रमित उवि जरही, उत्क्रमित उवि बरवाडीह, मोरबे, ओबरा, सोहगाड़ा, गरबांध, तसरार, कदवन, गनियारीकला, तेनार, बंका, बरदरी, पीपरडीह, गोबरदाहा, मदगड़ी नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version