बिट्टू पाठक ने की मतदान की अपील

गढ़वा : झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में प्रदेश महासचिव पद के लिए बिट्टू पाठक प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं. उन्होंने गढ़वा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन लेने के उद्देश्य से यहां पहुंचे़ उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य इस चुनाव में मतदान करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 9:38 AM
गढ़वा : झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में प्रदेश महासचिव पद के लिए बिट्टू पाठक प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं. उन्होंने गढ़वा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन लेने के उद्देश्य से यहां पहुंचे़ उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य इस चुनाव में मतदान करते हैं.
पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस के 45 हजार वोटर्स हैं. ये वोटर्स विधानसभा से लेकर प्रदेश कमेटी तक के पदाधिकारियों कें चुनाव में हिस्सा लेंगे़ चुनाव अगले महीने रांची में होगी़ उन्होंने बताया कि उन्हें अखबार चुनाव चिह्न प्राप्त हुआ है़ उन्होंने गढ़वा जिले के यूथ कांग्रेस के सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ इस अवसर पर मो ओबैदुल्लाह हक अंसारी, मो अजीज अंसारी, राजेश चौरसिया, मुन्ना खान,अजहर इकबाल, आसिफ खान, सोनु गुप्ता, सरवर आलम, इबने काशिम सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version