गढ़वा के लोगों से जुड़ाव समाप्त नहीं होगा : कमांडेंट
गढ़वा : सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य का गढ़वा से मध्यप्रदेश में तबादला किये जाने के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप अलका बजाज कांप्लेक्स में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने श्री आर्य को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित […]
गढ़वा : सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य का गढ़वा से मध्यप्रदेश में तबादला किये जाने के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप अलका बजाज कांप्लेक्स में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने श्री आर्य को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पीडीजे ने कहा कि श्री आर्य काफी मिलनसार और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लेनेवाले अधिकारी थे. उनके जाने से एक खालीपन आयेगा. श्री आर्य ने कहा कि नौकरी में स्थानांतारण एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन गढ़वा उनके दिल में बस गया है.
उन्होंने कहा कि भले ही वे कहीं चले जायें, गढ़वावासी उनके दिल में बसे रहेंगे. उन्होंने कहा गढ़वा के लोग काफी अच्छे है और हर मामले में उनकी भावना सहयोगियों की होती है. उन्हें यहां के लोगों से काफी सहयोग व सम्मान मिला है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे. इस अवसर पर वंदना कुमारी, शौकत खान, प्रिया सिंह, डॉ एम यासीन अंसारी आदि उपस्थित थे.