एएनएम के भरोसे अस्पताल
धर्मेद्र सिंह चार वर्ष बाद भी चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं हरिहरपुर(गढ़वा) : प्रस्तावित प्रखंड हरिहरपुर सहित आसपास के एक दर्जन गांव के लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से हरिहरपुर में 1.70 करोड़ की लागत से नया अस्पताल भवन, चिकित्सक आवास व कर्मचारी आवास का निर्माण वर्ष 2010 में करवाया गया था. लेकिन […]
धर्मेद्र सिंह
चार वर्ष बाद भी चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं
हरिहरपुर(गढ़वा) : प्रस्तावित प्रखंड हरिहरपुर सहित आसपास के एक दर्जन गांव के लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से हरिहरपुर में 1.70 करोड़ की लागत से नया अस्पताल भवन, चिकित्सक आवास व कर्मचारी आवास का निर्माण वर्ष 2010 में करवाया गया था. लेकिन चार वर्ष बीतने को आये यहां अब तक एक भी चिकित्सक की पदस्थापना नहीं की जा सकी है. विदित हो कि पूर्व स्वस्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही के प्रयास से हरिहरपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था.
हरिहरपुर, हुरका, मेरौनी, लोहरगड़ा, डगर, श्रीनगर, घुटुरवा, दारीदह, बत्ताे, डुमरसोता, मझिगांवा, कवलदाग, रपुरा, महुआधाम, केवाल आदि गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल का निर्माण कराया गया था. लेकिन यह अस्पताल मात्र एक एएनएम मेरी स्मृता बार के भरोसे चल रहा है. उपरोक्त गांव के लोगों को इलाज कराने 30 किमी दूर भवनाथपुर अथवा 50 किमी दूर गढ़वा आना पड़ता है. इस क्षेत्र के दर्जनों लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं. चुनाव आता है, नेता आश्वासन देते हैं और सरकारें बनती है, लेकिन मुद्दा बरकरार रहता है.