आइएएस बनना चाहती है बबली
रंका : रंका बाजार मेन रोड निवासी कृष्णा कुमार साह की पुत्री बबली कुमारी ने इंटर कला की परीक्षा में 386 अंक लाकर जिला टॉप किया है. बबली के इस प्रदर्शन से पूरा रंका का नाम रोशन हुआ है. बबली स्थानीय राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय की छात्रा है. बबली के जिला टॉप होने पर […]
रंका : रंका बाजार मेन रोड निवासी कृष्णा कुमार साह की पुत्री बबली कुमारी ने इंटर कला की परीक्षा में 386 अंक लाकर जिला टॉप किया है. बबली के इस प्रदर्शन से पूरा रंका का नाम रोशन हुआ है. बबली स्थानीय राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय की छात्रा है. बबली के जिला टॉप होने पर उसके परिवार के अलावा उसके विद्यालय के शिक्षक भी गौरवान्वित हैं.
अपनी इस सफलता पर बबली ने इसका श्रेय अपनी मां को दिया है. उसने कहा कि उसकी मां उसकी पढ़ाई में हमेशा मार्गदर्शन करती थी. बबली ने कहा कि आगे वह अच्छी पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहती है. उसने कहा कि इसके लिए वह पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई करेगी. बबली की मां प्रमिला देवी ने कहा कि वह अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेगी और सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करेगी.