जेरेडा से लाइट नहीं लगाने की होगी जांच : राज पलिवाल

कमेटी गठित की गयी चिनिया में भुगतान में अनियमितता बरतनेवाले वेंडर पर एफआइआर का निर्देश एनबीसीसी द्वारा घटिया निर्माण पर कार्रवाई होगी भानु ने की भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग मनरेगा से डोभा के अलावा अन्य योजना भी बनाने का निर्देश गढ़वा : राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सह गढ़वा जिला बीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 10:16 AM
कमेटी गठित की गयी
चिनिया में भुगतान में अनियमितता बरतनेवाले वेंडर पर एफआइआर का निर्देश
एनबीसीसी द्वारा घटिया निर्माण पर कार्रवाई होगी
भानु ने की भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग
मनरेगा से डोभा के अलावा अन्य योजना भी बनाने का निर्देश
गढ़वा : राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सह गढ़वा जिला बीस सूत्री मंत्री राज पलिवाल ने गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम व क्रियान्वयन समिति तथा जिला योजना समिति की बैठक की़
बैठक में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भानु प्रताप शाही, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे़ जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कई मामलों को उठाया़ इस पर श्री पलिवाल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये़ पंचायतों में लगाये जानेवाले सोलर लाइट नियमानुसार जेरेडा से नहीं लगाने के मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी गठन की गयी़ इसमें सदस्य मुरली श्याम सोनी, रामसकल कोरवा तथा तीन अधिकारियों को शामिल किया गया़ इसी तरह मनरेगा वेंडर द्वारा चिनिया प्रखंड में भुगतान आदि में बरती जा रही अनियमितता सामने आने पर मंत्री ने संबंधित वेंडर पर एफआइआर करने के निर्देश दिये़ गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने एनबीसीसी से घटिया सड़क का निर्माण कराये जाने का मामला उठाया़
इस पर मंत्री ने स्टेट को रिपोर्ट करते हुए संबंधित पक्षों पर कार्रवाई करने व काली सूची में डालने का आश्वासन दिया़ श्री तिवारी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र भिखही का निर्माण कार्य 2013 से अधूरा रखने का मामला उठाते हुए इसके जल्द निर्माण की मांग की़
उन्होंने छपरदगा में उवि बनाने की भी मांग उठायी़ श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व में सड़क चौड़ीकरण किया गया है़ लेकिन बीच में कहीं भी बिजली का पोल नहीं हटाया जा रहा है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है़ इसके अतिरिक्तइस बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी नहीं होने का मामला भी विधायकों ने उठाया.
बैठक में विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सिर्फ डोभा की योजना ही गढ़वा जिले में क्रियान्वित की जा रही है, जबकि जनता की मांग अन्य योजनाओं की भी है़ इस पर मंत्री ने कैलेंडर के अनुसार बांध, सड़क, तालाब, शेड निर्माण आदि से संबंधित योजनाएं लेने के भी निर्देश दिये़ भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर विस के किसी भी प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ के नहीं रहने का मामला उठाया़ इस पर मंत्री ने हर हाल में बीडीओ को प्रखंड मुख्यालय पर ही आवासित होने के निर्देश दिये़ मझिगांवा व परती पंचायत में सूखा राहत की राशि में अनियमितता का मामला भी उठाया गया़ भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर को अनुमंडल बनाये जाने की मांग बैठक में रखी़
इस पर जांच के निर्देश दिये गये़ सोहगाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में भूसा रखे जाने का मामला आने पर मंत्री ने इसे तुरंत खाली कराने व इसमें आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये़ जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने एनएच-343 का निर्माण घटिया किस्म के सामग्री से किये जाने की शिकायत रखी़ इस पर मंत्री श्री पलिवाल ने कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिये़

Next Article

Exit mobile version