मसजिदों में अंतिम जुमे की नमाज अदा की गयी

बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में स्थित मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने पवित्र रमज़ान का आखिरी जुमे अलविदा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा किया. पवित्र माह रमजान का आखिरी जुमे होने के कारण मसजिद में सुबह 10 बजे से ही लोगों का आने का सिलसिला जारी रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 8:19 AM
बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में स्थित मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने पवित्र रमज़ान का आखिरी जुमे अलविदा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा किया. पवित्र माह रमजान का आखिरी जुमे होने के कारण मसजिद में सुबह 10 बजे से ही लोगों का आने का सिलसिला जारी रहा. वहलृ मसजिद कमिटी ने नमाजियों के बैठने के लिए व्यापक इंतजाम किया गया था. अलविदा की नमाज केा लेकर मुसलिम धर्मांवलंबियों में काफी उत्साह देखा गया. सबसे अधिक उत्साहित युवा व बच्चे थे. अनुमंडल मुख्यालय स्थित जामा मसजिद में आखिरी जुमे की नमाज अदा करने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए नमाजियों को बैठने के लिए मसजिद के बाहर भी व्यवस्था किया गया था.
अंतिम जुमे की नमाज मौलाना अमिरूदीन साहब ने अदा कराया. नमाज अदा करने वाले प्रमुख लोगों में सदर कलाम खा, पूर्व सदर सलाउद्दीन खां, तसलीम खान, प्रो महमूद आलम, मो नइम खलीफा, बसीर अंसारी, तसलीम खां, शमीम खां, मुन्ना खान, रहमान खलीफा, सोबराती खां, आलमगीर खलीफा सहित बड़ी संख्या में नामाजियों ने नमाज अदा किया. इधर बरडीहा ग्राम स्थित मसजिद मे भी बड़ी संख्या मे मुसलिम धर्मावलंबियो ने अंतिम जुमे की नमाज अदा किया.
मौके पर हाफि़ज अब्दुल हकीम अंसारी, मौलाना नेमतुल्लाह,ड‚ ताहिर हुसैन, मुखिया मुश्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन,अमीर हसन, जमशेद आलम,वकील अहमद, मंजूर अहमद, हैसियत अंसारी,नेयामत हुसैन, उस्मान अंसारी,गुलाम रसूल, मुस्तकीम अंसारी, असलम अंसारी,फूल मोहमद अंसारी, अजीज अंसारी, मो शाहेब अंसारी ,मंसूर आलम सहित सैकड़ों मुसलमान अलविदा का नमाज अदा किये.

Next Article

Exit mobile version