नहीं मिला राशन, मुखिया से की शिकायत

रमकंडा : रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के रतोहि टोला के दर्जन भर ग्रामीण रविवार को राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर मुखिया सुदिन राम के घर पहुंचे. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद मुखिया ने ग्रामीणों को राशन दिलाने का भरोसा दिलाया. शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण विनेश भुइयां, मिथलेश भुइयां, राकेश भुइयां, संतोष भुइयां, सेवक भुइयां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 11:59 AM
रमकंडा : रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के रतोहि टोला के दर्जन भर ग्रामीण रविवार को राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर मुखिया सुदिन राम के घर पहुंचे. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद मुखिया ने ग्रामीणों को राशन दिलाने का भरोसा दिलाया.
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण विनेश भुइयां, मिथलेश भुइयां, राकेश भुइयां, संतोष भुइयां, सेवक भुइयां, मनोज भुइयां, केश्वर भुइयां, शिवनाथ भुइयां, प्रभु भुइयां, सुनीता देवी, लगनी देवी, अनिता देवी, प्रियंका देवी, पनवासी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रतोहि टोला के दर्जन भर घरों के करीब 70 लोगों को पिछले दो वर्ष से राशन नहीं मिल रहा है.
जबकि टोले के अन्य कुछ लोगों को राशन दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए पिछले कई महीनों से राशन डीलर, जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं इसके लिए करीब पांच बार डीलर के यहां आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराया. लेकिन गरीब परिवार होने के बावजूद उनका नाम नहीं जोड़ा गया. बताया कि पंचायत चुनाव से पहले दो बार उन्हें राशन मिला था. इसके बाद आज तक राशन नहीं दिया जा रहा है. मुखिया के समक्ष अपनी व्यथा सुनाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किसी तरह कर रहे हैं. वहीं रोजगार नहीं मिलने पर वे सभी पलायन करने को मजबूर हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया सुदिन राम ने कहा कि गरीबों को राशन नहीं दिया जाना गंभीर मामला है. कहा कि इस मामले को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपिन कुमार भारती ने कहा कि इस मामले की जांच कर गरीब परिवारों को राशन दिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version