मांगी अमन-चैन की दुआ

बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से ईद-उल-फितर का त्योहार संपन्न हो गया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा कर अमन व चैन की दुआएं मांगी. अनुमंडल मुख्यालय मे गोसाईंबाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 11:32 AM

बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से ईद-उल-फितर का त्योहार संपन्न हो गया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा कर अमन व चैन की दुआएं मांगी. अनुमंडल मुख्यालय मे गोसाईंबाग स्थित ईदगाह केा ईदगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ईदगाह मे निर्धारित समय पर मौलाना अमिरुद्दीन साहब ने ईद की नमाज अदा करायी. ईद की नमाज अदा करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व सदर सलाउद्दीन खा, सदर कलाम खां, पूर्व सदर तस्लीम खां, प्रो महमूद आलम, सोबराती खां, मो नइम खलिफा, जुबैर खलिफा, बसीर अंसारी, अमरूलाह खान, शमीम खान, मुन्ना खां, पूर्व सदर तसलीम खां, अब्दुलाह खलीफा, रज्जाक खान रहमान खलीफा, मुन्ना खलीफा, युनूस खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरों से गले मिल ईद की मुबारकबाद दिया. नमाज अदा करने के बाद लोग टैंट मे बैठे अतिथियों से गले मिले. पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केसरी, सीता राम जायसवाल, दिनेश शर्मा, झामुमो नेता कन्हैया चौबे, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान, देवेंद्र चौबे, ईश्वरी चौधरी, राजद के राजकुमार राम, संजय अग्रहरि, अरविंद राम, नसंमो के प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. ईदगाह मे जंगीपुर, नयाखाड़, सोनवर्षा, विशुनपुर, हुलहुला खुर्द, नरखोरिया, चेचरिया, नगरऊंटारी सहित अन्य गांवों के मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा किया. उधर चेचरिया मदीना मसजिद में हाफिज बरकत हुसैन, नरही मसजिद मे हाफिज आलमीन साहब ने नमाज अदा करायी.

ईद की नमाज अदा की गयी : चिनिया. चिनिया प्रखंड के रानीचेरी मसजिद में मुसलिम धर्मावलंबियों ने पूरे हर्ष व उल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की़ इस दौरान मुसलिम समाज के लोगों ने अमन-चैन की दुआ मांगी़ सोमवार की सुबह नौ बजे इमाम हाफिज साह मोहम्मद ने ईद की नमाज पढ़ायी. इस दौरान पूरे इलाके में अमन-चैन की दुआ मांगी गयी़ नमाज के पश्चात एक-दूसरे के गले मिल कर लोगों ने ईद की बधाई दी़ इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य फरीद खां ने कहा कि ईद सबसे बड़ा खुशी का पर्व है़ इस पर्व पर सभी की सलामती व अमन-चैन के लिए नमाज के माध्यम से दुआ मांगी जाती है़

Next Article

Exit mobile version