संतोष केसरी के पक्ष में उतरे दुकानदार
गढ़वा : शहर के बताशा पट्टी में व्यवसायी उमाशंकर गुप्ता के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा मारपीट के मामले में बुधवार को कुछ व्यवसायी अध्यक्ष व अध्यक्ष पति संतोष केशरी के पक्ष में उतर आये है़ं बुधवार को व्यवसायियों द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमें व्यवसायी के साथ संतोष केशरी के द्वारा […]
गढ़वा : शहर के बताशा पट्टी में व्यवसायी उमाशंकर गुप्ता के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा मारपीट के मामले में बुधवार को कुछ व्यवसायी अध्यक्ष व अध्यक्ष पति संतोष केशरी के पक्ष में उतर आये है़ं
बुधवार को व्यवसायियों द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमें व्यवसायी के साथ संतोष केशरी के द्वारा मारपीट किये जाने के आरोप को निराधार बताते हुए अध्यक्ष व उनके पति के प्रति आस्था व्यक्त की. व्यवसायियों ने कहा है कि उमाशंकर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे हटवाने के बाद उसने संतोष केसरी पर उक्त आरोप लगाया है़
साथ ही राजनीतिक दबाव में आकर धीरज दूबे एवं उनके साथ आये कुछ लड़कों द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध जुलूस भी निकाला गया है़ इस तरह के कार्यों से अतिक्रमण हटाने के अभियान पर असर पड़ेगा़ उक्त लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाये. मांग करनेवालो में गौतम जायसवाल, कन्हैया प्रसाद, राजन कुमार, गोपाल प्रसाद सोनी, टिंकू गुप्ता लव कुमार, राजेश कुमार, विकाश ठाकुर,कौशल सोनी,जितेंद्र केशरी आदि दुकानदार शामिल है़