मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अपील

गढ़वा : एक जुलाई से मतदाता सूची मे नाम जोड़ने को लेकर शहर के सहिजना वार्ड नंबर आठ स्थित राप्रावि में बीएलओ ने मतदाता जागरूकता के तहत आमसभा की. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी सहित वार्ड के कई लोग उपस्थित थे़ इसकी जानकारी देते हुए बीएलओ अजयधर दुबे ने बताया कि 18 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 10:05 AM

गढ़वा : एक जुलाई से मतदाता सूची मे नाम जोड़ने को लेकर शहर के सहिजना वार्ड नंबर आठ स्थित राप्रावि में बीएलओ ने मतदाता जागरूकता के तहत आमसभा की. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी सहित वार्ड के कई लोग उपस्थित थे़ इसकी जानकारी देते हुए बीएलओ अजयधर दुबे ने बताया कि 18 वर्ष तक के सभी लोग जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वैसे सभी लोग एक जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित शिविर मे पहुंच कर अपना नाम जोड़वा सकते है़

उन्होंने बताया कि एक जुलाई से सहिजना राप्रावि के परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा़ नाम जोड़वाने के लिए नये मतदाता आधार कार्ड की छाया प्रति व एक रंगीन तसवीर लेकर आयेंगे़ वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने वार्ड के सभी लोगों से अपील की है कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे लोग आयोजित शिविर में अपनपा नाम जरूर जोड़वा ले़ं मौके पर बीएलओ जयप्रकाश महतो, अखिलेश तिवारी,मनोज सिन्हा, प्रदीप वर्मा,ओमप्रकाश दूबे सहित कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version