profilePicture

बीएलओ होंगे बूथ के सरकारी एजेंट

गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक अजीत कुमार यहां अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यो का बिंदुवार जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कई आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने इन सुझावों का अनुपालन कर चुनाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 4:00 AM

गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक अजीत कुमार यहां अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यो का बिंदुवार जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कई आवश्यक सुझाव दिये. उन्होंने इन सुझावों का अनुपालन कर चुनाव की तैयारी को शत-प्रतिशत ससमय पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया.

इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने बताया कि सभी बीएलओ को मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पर रहने के निर्देश दिये गये हैं. जहां वे मतदाताओं को मतदाता परची उपलब्ध कराते हुए उनका हस्ताक्षर लेंगे. उन्होंने कहा कि ये बीएलओ सरकारी एजेंट के रूप में बूथ पर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बीएलओ को मतदाता पुरजी उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक ने यह भी सुझाव दिया है कि संबंधित मतदान केंद्रों के मतदाताकर्मी एवं पुलिस कर्मियों का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कर लिया जाय.

चुनाव के लिये बनाये गये कम्युनिकेशन प्लान को और विस्तारित करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को भी चुनाव कार्य में लगाने की अनुमति मिल गयी है. चुनाव कार्य में आवश्यक तानुसार वाहनों की उपलब्धता पर तैयार किये गये मूवमेंट प्लान के अनुसार कार्य लेने को कहा गया है.

इसके पूर्व पर्यवेक्षक द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, कार्मिक कोषांग प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता, वाहन कोषांग प्रभारी फिनीलियुस बारला, सामग्री कोषांग प्रभारी अरूण कुमार द्विवेदी के अलावे अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version