100 तीर्थ यात्रियों का जत्था देवघर रवाना
बंशीधर नगर : सत्यम ट्रांसपोर्ट के संचालक विरेंद्र कुमार अग्रहरि के सौजन्य से 100 तीर्थ यात्रियों का जत्था गुरुवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रस्थान किया. तीर्थ यात्रियों के जत्था को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार व थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने झंडा दिखा कर रवाना किया. मौके पर उपस्थित […]
बंशीधर नगर : सत्यम ट्रांसपोर्ट के संचालक विरेंद्र कुमार अग्रहरि के सौजन्य से 100 तीर्थ यात्रियों का जत्था गुरुवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए प्रस्थान किया.
तीर्थ यात्रियों के जत्था को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार व थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने झंडा दिखा कर रवाना किया. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियो ने ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर विरेंद्र कुमार अग्रहरि द्वारा किये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा कराना पुण्य का काम है. इस तरह का कार्य नगरऊंटारी में पहली बार किसी के द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है. प्रोपराइटर विरेंद्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि तीर्थ यात्रा चार दिन का है.
सभी तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि देवघर के बाबा विश्वनाथ मंदिर के साथ वासुकी धाम का दर्शन सभी तीर्थ यात्रियों को कराया जायेगा. इससे पूर्व हिंदू सेना तथा व्यवसायी कृष्णा गुप्ता व उनकी पत्नी अनिता गुप्ता ने सभी तीर्थ यात्रियों को भगवा गमछा ओढ़ाकर यात्रा के लिए रवाना किया. मौकेे पर विकास स्वदेशी, नीरज कुमार, विनीत कुमार शरद, आ़नंद प्रकाश कमलापुरी, महावीर विश्वकर्मा, मनोज भाईजी, मनीष कुमार कमलापुरी सहित काफी संख्या मे तीर्थ यात्री महिला व पुरुष उपस्थित थे.
