रंका : घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने अपने पति के गुप्तांग काट दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसका एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. यह वाकया प्रखंड क्षेत्र के दौनादाग गांव का है.
हफीज अंसारी को किसी बात को लेकर पत्नी सहिदा बीबी से झगड़ा हो गया. सहिदा ने गुस्से में आकर बीती रात करीब नौ बजे पति को सोने के बाद उसका गुप्तांग काट डाला. तत्काल हफीज को निजी क्लिनिक में लाया गया, जहां गुप्तांग में 10 टांका पड़ा. चिकित्सक डॉ जियाउलहक अंसारी ने बताया कि गुप्तांग को ब्लेड से आधा कट गया था. स्थिति बहुत खराब था. इलाज के बाद सामान्य स्थिति को देखकर घर भेज दिया गया.