profilePicture

10-10 रुपये हजार लेने की हुई पुष्टि

हाल प्रधानमंत्री आवास योजना का भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत के हेसलदाग में प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया के नाम पर पैसा लिये जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ विशाल कुमार ने हेसलदाग पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के दौरान लाभुकों ने चेरवाडीह के मुफ्ती मोहम्मद खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:55 AM
हाल प्रधानमंत्री आवास योजना का
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत के हेसलदाग में प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया के नाम पर पैसा लिये जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद बीडीओ विशाल कुमार ने हेसलदाग पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के दौरान लाभुकों ने चेरवाडीह के मुफ्ती मोहम्मद खान ने 10-10 हजार रुपये पॉश मशीन के माध्यम से लेने की बात कही. साथ ही पंचायत स्वयंसेवक विजय यादव से भी पैसा मांगने की पुष्टि हुई. हेसलदाग के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक नान्हु चेरो, जगदीश चेरो, कुलवंती देवी, निरंजन चेरो सहित एक दर्जन लाभुकों ने पॉश मशीन के संचालक मुफ्ती मोहम्मद खान पर मुखिया गोपाल यादव के नाम पर 10-10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था. यह खबर प्रमुखता से प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी.
जांच के दौरान लाभुकों ने बताया कि आवास का पहला किस्त 2600 रुपये मिला था. इसके बाद वे सभी लाभुक मुफ्ती मोहम्मद खान के घर गये. वहां उन्होंने पैसा की निकासी तो कर ली, लेकिन 10-10 हजार रुपये यह कह कर रख लिया गया कि मुखिया का आदेश है कि सभी से लाभुकों से 10-10 हजार रुपये वसूलना है. लाभुक सुखी चेरो,पचु चेरो, विजय चेरो, प्रवेश चेरो, जगरनाथ चेरो आदि ने कहा कि स्वयंसेवक विजय यादव मुखिया के नाम पर पैसे कि मांग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिया.
पॉश मशीन से लेनदेन गलत : शाखा प्रबंधक : शाखा प्रबंधक अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि पॉश मशीन सिर्फ दुकान के लिए है. लेकिन यदि कोई उसके माध्यम से पैसे की लेन-देन कर रहा है, तो वह पूरी तरह गलत है.

Next Article

Exit mobile version