सोलर सिस्टम का उदघाटन आठ जुलाई को

गढ़वा : गढ़वा व्यवहार न्यायालय में स्थापित सोलर सिस्टम के आठ जुलाई के उदघाटन कार्यक्रम को लेकर दिन-रात तैयारी चल रही है. इस उदघाटन कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास के संयुक्त कार्यक्रम बन जाने से अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है. कार्यक्रम पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 11:52 AM
गढ़वा : गढ़वा व्यवहार न्यायालय में स्थापित सोलर सिस्टम के आठ जुलाई के उदघाटन कार्यक्रम को लेकर दिन-रात तैयारी चल रही है.
इस उदघाटन कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास के संयुक्त कार्यक्रम बन जाने से अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है. कार्यक्रम पूरी तरह से व्यवस्थित, त्रुटि रहित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जाय, इसको लेकर पूरा जिला प्रशासन और न्यायिक पदाधिकारी लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि किसी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का गढ़वा व्यवहार न्यायालय में पहली बार कार्यक्रम बना है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मदन बी लोकुर अपनी पत्नी सबिता लोकुर एवं झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल अपनी पत्नी गिराबेनजी पटेल के साथ आ रहे हैं. साथ ही समारोह में झारखंड के रजिस्ट्री महानिबंधक के भी शामिल होने की संभावना है.
इसके अलावा उक्त समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एचसी मिश्रा, अपरेश कुमार सिंह, प्रशासनिक न्यायाधीश एस चंद्रशेखर, उर्जा सचिव मदन कुलकर्णी सहित रांची से कई अन्य लोग शामिल होंगे. समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, पीडीजे पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी मो अर्सी लगातार जायजा ले रहे हैं. विदित हो आठ जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत भी है. इसको लेकर सभी संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ समुचित व्यवस्था बनायी जा रही है.
चर्चा है कि न्यायाधीश गढ़वा से बंशीधर नगर भी जा सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भी शामिल होने से भी संभावित भीड़ को नियंत्रित व व्यवस्थित करने को लेकर अधिकारी काफी सजग हैं.

Next Article

Exit mobile version