30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मिलाजुला असर रहा

नक्सलियों के बंद का गढ़वा जिला में बंद रहे प्रखंड कार्यालय व बैंक लंबी दूरी के वाहन नहीं चले गढ़वा : नक्सलियों द्वारा आहूत बंद का गढ़वा में मिश्रित असर देखा गया. बंद के कारण जिला से चलनेवाली लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, जबकि स्थानीय स्तर पर छोटे वाहन अन्य दिनों की तरह सड़क […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नक्सलियों के बंद का गढ़वा जिला में

बंद रहे प्रखंड कार्यालय व बैंक

लंबी दूरी के वाहन नहीं चले

गढ़वा : नक्सलियों द्वारा आहूत बंद का गढ़वा में मिश्रित असर देखा गया. बंद के कारण जिला से चलनेवाली लंबी दूरी के वाहन नहीं चले, जबकि स्थानीय स्तर पर छोटे वाहन अन्य दिनों की तरह सड़क पर चलते देखे गये. यद्यपि सुदूर प्रखंडों में छोटे वाहन भी नहीं चले. माओवादियों के इस एक दिन के बंद के कारण यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ी. गढ़वा से होकर छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर चलनेवाले वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा.

रमकंडा से मिली खबर के अनुसार रमकंडा में आज प्रखंड कार्यालय व वनांचल ग्रामीण बैंक भी नहीं खुले. बताया गया कि प्रखंडकर्मी व बैंककर्मी प्रतिदिन गढ़वा अथवा मेदिनीनगर से यहां आते हैं. बंद के कारण वे यहां नहीं आ पाये. रमकंडा प्रखंड से छोटी वाहनों का भी परिचालन दहशत के कारण नहीं हुआ. इसी तरह चिनिया, डंडई, भंडरिया, बड़गड़, धुरकी, सगमा, विशुनपुरा, केतार, खरौंधी आदि प्रखंडों में भी बंद का असर था. मेराल प्रखंड में एनएच 75 पर छोटे वाहनों का परिचालन सामान्य रहा है. वहीं मेराल से होकर डंडई एवं अन्य स्थानों पर जानेवाले वाहन नहीं चले. मेराल ग्राम स्टेशन पर बंद के कारण छत्तीसगढ़ के सामरी से बॉक्साइट की ढुलाई ठप पड़ गयी. इसके कारण स्टेशन पर लोडिंग-अनलोडिंग में लगे करीब 200 मजदूर बेकार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels