बंशीधर नगर : नगर पंचायत नगरऊंटारी के 15 गांव के किसान इस वर्ष अपने फसल का बीमा नहीं करा सकेंगे. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान ने कहा नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले 15 गांवों के किसानों को इफको टोकियो इंश्योरेंस कंपनी ने फसल बीमा योजना से अलग कर दिया है.
इस क्षेत्र में पड़ने वाले किसान इस वर्ष अपने फसल की बीमा नहीं करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र से अलग सभी ग्राम के किसानों को 20 जुलाई तक अपने फसल की बीमा हर हाल में करा लें.उन्होंने कहा है कि 20 जुलाई के बाद बीमा कराने वाले किसानों को कराये गये बीमा का क्लेम नहीं दिया जायेगा.