चापाकल की गहराई कम ग्रामीणों ने किया विरोध

डंडई : डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित डंडई पंचायत में 14वें वित्त की राशि से बैलाझखड़ा गांव के वार्ड नंबर 17 में जहूर अंसारी के घर के पास स्थित हैंडपंप की बोरिंग की गयी थी़ लेकिन संवेदक ने महज 50 फीट ही बोरिंग किया. इससे बोर से पानी नहीं निकल सका है़ ग्रामीणों के आपति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 12:21 PM
डंडई : डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित डंडई पंचायत में 14वें वित्त की राशि से बैलाझखड़ा गांव के वार्ड नंबर 17 में जहूर अंसारी के घर के पास स्थित हैंडपंप की बोरिंग की गयी थी़ लेकिन संवेदक ने महज 50 फीट ही बोरिंग किया. इससे बोर से पानी नहीं निकल सका है़
ग्रामीणों के आपति के बावजूद संवेदक उतना ही बोरिंग कर चलते बने. उसी वार्ड के ग्रामीण शाहिद रजा, जुमेराती अंसारी, जनत हुसैन अंसारी, तोहीद अंसारी, आशिक अंसारी, अलीशफायद अंसारी, आदम अंसारी, नसीम अंसारी, शफी अहमद ने बताया कि कुछ दिन पहले टोले में हैंडपंप की बोरिंग किया गया था, लेकिन बोर में पानी नहीं निकला और संवेदक 50 फीट बोरिंग कर चलते बने़
अब उसी बोर में मुंडी लगाया जा रहा था़ इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली, तो उन्होंने इसका विरोध किया़ इस बोर में ग्रामीणों ने मुंडी लगाने से रोक दिया़ ग्रामीणों का आरोप है कि जब बोरिंग में पानी ही नहीं निकला फिर मुंडी क्यों लगाया जा रहा है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर जांच कराने की मांग करने की बात कही है़

Next Article

Exit mobile version