मजदूर का शव पेड़ से लटकता मिला
चार जुलाई को अपने बहन के घर जाने के लिए निकला था उसके बाद से लापता था डंडई : डंडई थाना क्षेत्र के झेलंगी गांव स्थित झरिवा घाट के पास पलाश के पेड़ में लटका हुआ शव पाया गया. इसकी पहचान डोल गांव निवासी सुकन सिंह के पुत्र संतलाल सिंह (30 वर्ष) के रूप में […]
चार जुलाई को अपने बहन के घर जाने के लिए निकला था
उसके बाद से लापता था
डंडई : डंडई थाना क्षेत्र के झेलंगी गांव स्थित झरिवा घाट के पास पलाश के पेड़ में लटका हुआ शव पाया गया. इसकी पहचान डोल गांव निवासी सुकन सिंह के पुत्र संतलाल सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गई. घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह चारों ओर आग की तरह फैली. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पेड़ में लटके शव को उतारने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पेड़ में लटका शव क्षत-विक्षत हालात में था. यद्यपि शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह शव एक सप्ताह से अधिक दिनों से पेड़ में लटका पड़ा था.
इस बीच मृतक के परिजन संतलाल की इधर-उधर तलाश करते रहे. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी सावित्री देवी और उसके परिजनों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि बीते चार जुलाई संतलाल सुबह अपने घर से बहन के घर रमुना के टंडवा जाने के लिए निकला था.
वहां से दो दिनों तक घर वापस नहीं लौटने के बाद उनकी खोजबीन उनलोगों ने शुरू कर दी थी. वहां पता करने पर बताया गया कि टंडवा आने के दूसरे दिन बुधवार को ही वह अपने घर के लिए निकल गया है. उसके बाद से वे लोग सभी बेचैन होकर उनके खोजबीन में लग गए थे और आज तक उसे खोजते रहे. वहीं मृतक के पत्नी ने बताया कि उसके पति गांव के ही ईंट भट्ठा के मालिक अशोक साव से ईंटा पाथने के नाम पर आज के छह माह पूर्व 60 हजार रुपये लिए थे. इसी बीच उनकी तबीयत बिलकुल खराब हो गई. इसके कारण वह बैठ पा नहीं पा रहे थे. इसी दौरान ईंट भट्ठा के मालिक कई बार उसके घर पर आए और बोल रहे थे कि मेरा पैसा वापस कर दो, नहीं तो तुम्हारा जान मारकर फेंक देंगे.
इसी तरह का कई बार उनके द्वारा घर के सभी परिजनों को भी इस प्रकार की धमकी मिलते रहा. इस संबंध में थाना प्रभारी जनार्दन राम ने मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.