हथियार के साथ टीपीसी का सदस्य गिरफ्तार

गढ़वा : पुलिस अधीक्षक मो अरसी के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी अभियान सदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रंका थाना क्षेत्र के मानपुर से टीपीसी-टू के सक्रिय सदस्य प्रदीप यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ पुलिस अधीक्षक मो अरसी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि उन्हें गुप्ता सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:59 AM
गढ़वा : पुलिस अधीक्षक मो अरसी के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी अभियान सदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रंका थाना क्षेत्र के मानपुर से टीपीसी-टू के सक्रिय सदस्य प्रदीप यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ पुलिस अधीक्षक मो अरसी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि उक्त नक्सली रंका के मानपुर में लेवी वसूलने आनेवाला है़
इसके बाद एएसपी अभियान सदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी जिसमें रंका के एसडीपीओ विजय कुमार,थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार एवं सीआरपीएफ के जवानो को शामिल किया गया़
एसपी ने बताया कि उक्त नक्सली को गिरफ्तार करने के लिये बिछाये गये जाल में वह फंस गया़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से एक पिस्तौल, दो जीवित कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है़ वह टीपीसी -टू के रौशन साहू एवं महेंद्र सिंह खरवार के दस्ता का सदस्य है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर रंका थाने में 17 सीएल एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है़
एसपी ने कहा कि नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा और वैसे लोगों को बक्शा नहीं जायेगा़ प्रेसवार्ता में एएसपी सदन कुमार व एसडीपीओ विजय कुमार उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version