लगातार बैठक से गायब रहनेवालों पर प्रपत्र क गठित करें
बीस सूत्री अध्यक्ष ने प्रखंड कार्यालय में की बैठक बंशीधर नगर : नगरउंटारी के हेन्हे ग्राम का मुंडन घाट की अवैध मालबंदी रद्द करें. सार्वजनिक स्थान का मालबंदी गलत तरीके से किया गया. उक्त निर्देश बीस सूत्री अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में अंचल विभाग […]
बीस सूत्री अध्यक्ष ने प्रखंड कार्यालय में की बैठक
बंशीधर नगर : नगरउंटारी के हेन्हे ग्राम का मुंडन घाट की अवैध मालबंदी रद्द करें. सार्वजनिक स्थान का मालबंदी गलत तरीके से किया गया. उक्त निर्देश बीस सूत्री अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में अंचल विभाग के राजस्व कर्मी को दिया. उन्होंने कहा कि बिना जांच किये, इस तरह का गलत कार्य विभाग की लापरवाही दर्शाता है.
बीस सूत्री अध्यक्ष ने अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी के प्रति खेद जताया कहा कि लगातार तीन बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करें. उन्होंने बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. बैठक में सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी.
बैठक मे बीसीओ गजनफर अली खान ने बताया कि किसानों के लिए विभाग द्वारा 150 क्विंटल मूंगफली उपलब्ध करायी गयी है. बीटीएम व एटीम ग्राम सभा कर किसानों की सूची उपलब्ध कराये ताकि किसान को मूंगफली का बीज उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में कल्यान पदाधिकारी ने छात्रवृत्ति भुगतान में बैंक का सहयोग नहीं करने का मामला उठाया.
अध्यक्ष ने सभी बैकं के शाखा प्रबंधक को छात्रों का खाता खोलने का निर्देश दिया. बैठक में पशुपालन विभाग के चिकित्सक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि 2015–16 में बकरी पालन की स्वीकृति की गयी है.
बैठक में बीडीओ मुरली प्रसाद यादव, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, बीपीओ रविशंकर सिंह, कल्यान पदाधिकारी सोस्लीस्ट राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम, बाल विकास विभाग के प्रर्यवेक्षिका सुष्मा कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, सभी पंचायत के पंचायत सेवक, राजस्व कर्मी, बीस सूत्री सदस्य सोबराती खान, गणेश प्रताप देव, ओंमकार तिवारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें वन क्षेत्र पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, स्टेट बैकं के शाखा प्रबंधक, वनांचल ग्रामीण बैकं नगरउंटारी व विलासपुर के शाखा प्रबंधक, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, स्वास्थ्य विभाग के उपाधीक्षक, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभिंयता, मनरेगा के सहायक अभिंयता, सामाजिक वानिकी विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं.