मवि चेचरिया के प्रधानाध्यापक पर प्रपत्र क गठित

गढ़वा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचरिया केतार के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजमोहन पांडेय के विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन प्रसाद ने गठित प्रपत्र क को अग्रेतर कारवाई के लिए विभाग को भेज दिया है़ श्री पांडेय पर 2009 में छात्रवृत्ति की राशि के गबन, मध्याह्न भोजन ठीक से संचालित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:29 AM
गढ़वा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचरिया केतार के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजमोहन पांडेय के विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन प्रसाद ने गठित प्रपत्र क को अग्रेतर कारवाई के लिए विभाग को भेज दिया है़ श्री पांडेय पर 2009 में छात्रवृत्ति की राशि के गबन, मध्याह्न भोजन ठीक से संचालित नहीं करने, दबंग एवं असहयोग पूर्ण व्यवहार करने तथा भवन निर्माण अधूरा छोड़ने व उसकी गुणवत्ता काफी खराब करने का आरोप है़
इस आरोप के आलोक में एक टीम गठित करते हुए पूरे मामले की जांच की गयी थी़ जांच अधिकारी के रूप में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, बीइइओ गढ़वा एवं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता के प्राधिकृत किया गया था़ इन्होंने जांच के दौरान लगाये गये आरोप को सत्य पाया़ इसके आलोक में डीएसइ ने यह कार्रवाई की है़
मझिआंव अंचल का नाजिर निलंबित
गढ़वा : मझिआंव अंचल के नाजिर सह सहायक शैलेश कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने यह कार्रवाई की है़ शैलेश कुमार पर कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का आरोप लगाया गया था़

Next Article

Exit mobile version