11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों के पति काम करना बंद करें : डीडीसी

गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में जिप सदस्यों एवं प्रमुखों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया़ जिला परिषद के सचिव सह सह गढ़वा के नये डीडीसी ने पहली बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि या किसी भी व्यक्ति को यदि कोई […]

गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में जिप सदस्यों एवं प्रमुखों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया़ जिला परिषद के सचिव सह सह गढ़वा के नये डीडीसी ने पहली बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि या किसी भी व्यक्ति को यदि कोई शिकायत हो तो वह प्रूफ के साथ दें, कार्रवाई होगी़ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी गाइड लाइन के अनुरूप काम करे़
किसी भी काम को करने के लिए सबके सहयोग की जरूरत पड़ी है, इसलिए इस अनुसार सभी लोग अपना-अपना प्रयास लगाये़ं उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पति प्रतिनिधि के रूप में काम करना बंद करें, जिसे जनता ने प्रतिनिधि चुना है, उसे ही काम करने दे़
शिक्षा विभाग पर जनप्रतिनिधियों ने निकाली भड़ास : बोर्ड की बैठक में इस बार भी मुख्य रूप से शिक्षा विभाग ही जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा़ मेराल प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने डीएसइ बृजमोहन कुमार के खिलाफ भड़ास उतारते हुए कहा कि जब तक वर्तमान डीएसइ को गढ़वा जिले से हटाया नहीं जायेगा, शिक्षा विभाग का काम सही तरीके से गढ़वा जिले में संचालित नहीं हो सकता है़
इस तरह से अन्य जिप सदस्यों ने शिक्षा विभाग की अन्य समस्याओं की ओर से ध्यान आकृष्ट कराया़ रमकंडा की जिप सदस्य गायत्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ जो भी मामला उठाया है, सभी मामलों में लीपापोती कर दी गयी है़
कोई कार्रवाई नहीं हो रही है़ उन्होंने अजा छात्रावास में लगाये गये चापानल में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने एवं कम गहराई होने का मामला उठाते हुए कहा कि वहां के बच्चों को पेयजल में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है़ उन्होंने रमकंडा प्रखंड के 32 गावों के बीच मात्र एक एएनएम के होने पर भी आपत्ति जतायी़ उन्होंने मांग की कि वहां एएनएमकी संख्या
बढ़ायी जाये़
डंडा प्रमुख ने घटिया सड़क निर्माण का मामला उठाया
डंडा प्रमुख वीरेंद्र चौधरी ने भीखही में पीएमजीएसवाइ से बन रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जांच कर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है़
उन्होंने मांग की कि सड़क की गुणवता को सुधारा जाये़ इसी तरह से भूमि संरक्षण विभाग पर आरोप लगाया गया कि उसकी ओर से पिछले एक साल से डोभा का फाइनल भुगतान रोका गया है़ काम किये जाने के बावजूद लोग राशि लेने के लिए भटक रहे है़ प्रखंडस्तरीय बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन प्रखंड की ओर से नहीं करने का मामला भी कुछ प्रमुखों ने उठाया़
उन्होंने कहा कि इससे बैठक का मतलब ही कुछ नहीं रह जा रहा है़ गढ़वा पूर्वी जिप सदस्य फिरोज खान ने जिला परिषद की ओर से 2.97 लाख की लागत से बननेवाले जिला परिषद भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की़
कई विभागों से पूछा गया स्पष्टीकरण
बैठक से अनुपस्थित विद्युत विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, उतरी वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया़ इस अवसर पर जिप सदस्य नंदगोपाल यादव, पूजा देवी, सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, ललित बैठा, अरविंद तूफानी, उपाध्यक्ष रेखा चौबे सहित कई जिप सदस्य व प्रमुख उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें