प्रमंडलीय सुब्रतो कप टूर्नामेंट में गढ़वा की टीम फाइनल में

गढ़वा की तीनों टीम अंडर 17बालिका वर्ग एवं बालिका वर्ग तथा अंडर 14 बालक वर्ग की टीम फाइनल में गढ़वा : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लातेहार में आयोजित प्रमंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वा से गयी तीन टीमें अंडर 17बालिका वर्ग एवं बालिक वर्ग तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 11:35 AM
गढ़वा की तीनों टीम अंडर 17बालिका वर्ग एवं बालिका वर्ग तथा अंडर 14 बालक वर्ग की टीम फाइनल में
गढ़वा : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लातेहार में आयोजित प्रमंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वा से गयी तीन टीमें अंडर 17बालिका वर्ग एवं बालिक वर्ग तथा अंडर 14 बालक वर्ग की टीम फाइनल में पहुंच गयी है़ शुक्रवार को अंडर 17 बालका वर्ग का फाइनल मैच गढ़वा एवं पलामू के बीच खेला गया, जिसमें गढ़वा की टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए पलामू को 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया़ इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के सचिव जीनाहुद्दीन खान ने बताया कि गढ़वा की तीनों टीमों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया.
जिसकी बदौलत वे फाइनल में अपनी जगह बनाये है़ं उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गढ़वा की टीम प्रमंडलीय टूर्नामेंट खेल रही है, उससे पूरी उम्मीद है कि टीम फाइनल में लातेहार को पराजित कर राज्यस्तरीय चैंपियन बन कर गढ़वा लौटेगी़ इस उपलब्धि पर टीम के कोच आनंद यादव,टीम मैनेजर धर्मराज भारती, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, अरविंद कुमार, जगन्नाथ राम, संजय प्रताप देव, अभय सिन्हा, संजय प्रसाद, जुल्फिकार अली सहित कई लोगों ने तीनों टीम को बधाई एवं शुभकामना दी है़

Next Article

Exit mobile version