छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने हंगामा किया
चार साल से छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया है़ खरौंधी : मध्य विद्यालय खरौंधी में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के समक्ष शुक्रवार को हंगामा किया़ हंगामा कर रहे विद्यालय के छात्र सत्येंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार भारती, अंशु कुमारी, सरिता कुमारी, जूली कुमारी आदि ने बताया कि करीब चार […]
चार साल से छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया है़
खरौंधी : मध्य विद्यालय खरौंधी में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के समक्ष शुक्रवार को हंगामा किया़ हंगामा कर रहे विद्यालय के छात्र सत्येंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार भारती, अंशु कुमारी, सरिता कुमारी, जूली कुमारी आदि ने बताया कि करीब चार साल बाद गरमी की छुट्टी से पूर्व मई माह में छात्रवृत्ति की राशि वितरण किया गया था़ इसमें उनलोगों का नाम शामिल था़
लेकिन अभी जो विद्यालय में छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है, उस सूची से उनलोगों का नाम गायब है़ जब उनलोगों ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामनंदन से पूछा, तो उनके द्वारा बताया कि उनलोगों का नाम नहीं है़ इसलिए उन्हें नहीं दिया जा रहा है़ इधर इस संबंध में प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष ललिता देवी, सदस्य राममूरत बैठा, अभिभावक सुनीता देवी, नागवंती देवी तथा संतोष कुमार बैठा ने आरोप लगाया कि विद्यालय में करीब चार साल से छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया है़
विद्यालय के रंग-रोगन आदि की राशि हमेशा निकासी किया जा रहा है, लेकिन विद्यालय का रंग रोगन नहीं किया जाता है़ विद्यालय की वायरिंग की राशि की निकासी 20 हजार रुपये एक माह पूर्व कर लिया गया है, लेकिन कुछ कमरो में वायरिंग करके अन्य कमरों को छोड़ दिया गया़ विद्यालय में प्रधानाध्यापक तथा अध्यक्ष के द्वारा प्रबंधन समिति की बैठक भी नही करायी जाती है़
इस संबंध में प्रधानाध्यापक राज नंदन राम ने कहा कि उपाध्यक्ष सहित अन्य अभिभावकों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है़ जिन छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति कम है, उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी़ विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक के लिए सभी को सूचना भेजा जाता है, लेकिन एक भी सदस्य विद्यालय में उपस्थित नहीं होते है़ं