इस दौरान एक ही कमरे में 27 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया़ एसडीओ के इस कार्रवाई के बाद कॉलेज में परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मच गया़ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव ने बताया कि कॉलेज में स्नातक एवं बीएड परीक्षा के कारण 19 व 20 जुलाई को स्नातक भाग-1 एवं इंटर में नामांकन का कार्य नहीं किया जायेगा़ नामांकन का कार्य 21 से 31 जुलाई तक होगा़
एक ही कमरे से 27 परीक्षार्थी निष्कासित
गढ़वा: स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में मंगलवार को स्नातक भाग-2 के परीक्षा में कदाचार करते हुए 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़ मंगलवार को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद एसडीओ प्रदीप कुमार दल-बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे और छात्रों की जांच की़. इस दौरान एक ही कमरे में 27 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए […]
गढ़वा: स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में मंगलवार को स्नातक भाग-2 के परीक्षा में कदाचार करते हुए 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया़ मंगलवार को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद एसडीओ प्रदीप कुमार दल-बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे और छात्रों की जांच की़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है