छोटी-छोटी घटनाओं को मिल बैठ कर सुलझायें

भवनाथपुर: राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को भवनाथपुर थाना के परिसर में प्रखंड के सभी मुखिया थाना प्रभारी अनिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग व बीडीओ विशाल कुमार की उपस्थिति में थाना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि थाना दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 11:53 AM
भवनाथपुर: राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को भवनाथपुर थाना के परिसर में प्रखंड के सभी मुखिया थाना प्रभारी अनिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग व बीडीओ विशाल कुमार की उपस्थिति में थाना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि थाना दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों के बीच सूचना तंत्र को मजबूत कर उनके साथ लगातार संवाद स्थापित कर गांव व टोलों में व्याप्त छोटी-छोटी घटनाओं को रोकना है़ .

उन्होंने उपस्थित सभी मुखिया और स्थानीय लोगों से कहा कि गांव और टोला में सड़क विवाद, भूमि विवाद या अन्य छोटी-छोटी बातों के कारण उत्पन्न विवाद को जनप्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ और पुलिस प्रशासन मिल बैठकर उसे रोकने का प्रयास किया जायेगा. सीओ संदीप अनुराग ने कहा कि अगर क्षेत्र में कहीं भी दो पक्षों के बीच भूमि विवाद हो, तो उन्हें अवगत करायें.

विवाद को सुलझाया जायेगा़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से गांव स्तर पर छोटे-छोटे विवादों का निपटारा करते हुए उस विवाद को समाप्त किया जायेगा़ इसके लिए सरकार के पहल पर प्रत्येक माह के पहले और तीसरे मंगलवार को थाना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर सअनि रेंसन बाखला, मुखिया मधुलता कुमारी, चंद्रकेतु चौबे, गोपाल यादव, अब्दुल्ला अंसारी, राजेश गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, समाजसेवी मानिकचंद पासवान, सूर्यकांत कुमार, प्रदीप राउत, विजय राउत समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version