केसीसी लक्ष्य के अनुसार स्वीकृत करें बैंक
गढ़वा: जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस पहली त्रैमासिक बैठक में वर्तमान वित्तीय साल के तीन माह में किये गये बैंकिंग सेक्टर के कार्यों की समीक्षा की गयी़ इसमें केसीसी के लक्ष्य के अनुसार प्रगति नहीं होने पर जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि […]
गढ़वा: जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस पहली त्रैमासिक बैठक में वर्तमान वित्तीय साल के तीन माह में किये गये बैंकिंग सेक्टर के कार्यों की समीक्षा की गयी़ इसमें केसीसी के लक्ष्य के अनुसार प्रगति नहीं होने पर जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे कृषि मित्र व अन्य प्रखंडस्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से किसानों से आवेदन ले़ं साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि केसीसी के मिले आवेदनों का निष्पादन जरूर करे़ं उसे लंबित नहीं रखे़ं सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर केसीसी स्वीकृत कराने का कृषि पदाधिकारी को दिया गया़.
एसएचजी ऋण से संबंधित समीक्षा करने के दौरान पाया गया कि अभी तक तीन माह में 308 आवेदन बैंक में भेजे गये है़ं लेकिन इसमें से मात्र 47 आवेदन ही स्वीकृत हुए है़ं उपायुक्त ने एलडीएम व एसबीआइ के आरएम को निर्देश दिया गया कि वे एसएचजी के ऋण से संबंधित प्राप्त हुए आवेदन को स्वीकृत कराने के लिए सभी शाखा प्रबंधक के साथ समन्वय स्थापित करे़ं इस मौके पर जानकारी दी गयी कि एकरारनामा के समय जो स्टांप लगता था, वह अब नहीं लगाया जायेगा़ इसी तरह जनधन योजना में खोले गये खाता को आधार से जोड़ने व सभी खाताधारियों को कार्ड निर्गत करने का निर्णय लिया गया़ इसकी मॉनेटरिंग एलडीएम को करने के निर्देश दिये गये़.
बैंक की 12 नयी शाखा खोलने के निर्देश : डीएससीसी की बैठक में 12 नयी शाखा खोलने का निर्णय लिया गया़ इसमें भवनाथपुर के अरसली, मकरी, नगरउंटारी के गरबांध एवं डंडई के रारो में एसबीआइ, डंडई के जरही में इलाहाबाद बैंक,भवनाथपुर के मझिगावां व मेराल के चामा में पीएनबी, धुरकी के खाला में बैंक ऑफ बड़ौदा, गढ़वा के कल्याणपुर में केनरा बैंक, डंडई के करके में यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, मेराल के ओखरगाड़ा में बैंक ऑफ इंडिया तथा डंडई के लवाही में आंध्रा बैंक की शाखा खोलने का निर्णय लिया गया़ इसके अलावा वित्तीय साक्षरता प्रत्येक बैंक शाखा को माह में कम से कम दो बार अनिवार्य रूप से करने को अनिवार्य किया गया़ इस मौके पर डीडीसी फैज अक अहमद मुमताज, एलडीएम डीटी लुगून, नाबार्ड डीडीएम अशोक कुमार आदि उपस्थित थे़