सोशल मीडिया से मिली सब्बा को मदद
गढ़वा. किडनी रोग से पीड़ित चंडीगढ़ के पीजीआइ में इलाजरत मेदनीनगर की सब्बा परवीन को गढ़वा में सोशल मीडिया के तहत पल भर में पंद्रह लोगों ने 10 हजार रुपये की सहयोग राशि जुटा ली तथा एक्सीस बैंक के माध्यम से उक्त राशि को भेज दिया गया़ मेदनीनगर की रहनेवाली सब्बा परवीन के बारे में […]
गढ़वा. किडनी रोग से पीड़ित चंडीगढ़ के पीजीआइ में इलाजरत मेदनीनगर की सब्बा परवीन को गढ़वा में सोशल मीडिया के तहत पल भर में पंद्रह लोगों ने 10 हजार रुपये की सहयोग राशि जुटा ली तथा एक्सीस बैंक के माध्यम से उक्त राशि को भेज दिया गया़ मेदनीनगर की रहनेवाली सब्बा परवीन के बारे में मेदनीनगर की समाजसेविका वंदना कुमारी ने गढ़वा कपड़ा बैंक के संचालक शौकत खान द्वारा संचालित व्हाट्सएप्प ग्रुप में सब्बा के बारे में पूरी डिटेल डाला इसके बाद धड़ाधड़ 15 लोगों ने दस हजार रूपये की राशि जुटा ली और सब्बा के नाम से एक्सीस बैंक के माध्यम से गुरूवार को भेज दिया गया़ .
शौकत खान ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली उन्होंने व्हाट्सएप्प ग्रुप में सब्बा के लिये लोगों से गुहार लगायी इसके बाद लोगों ने मदद की़ मदद करनेवालों में शौकत खान के अलावे अजय उपाध्याय,तबीस अहमद,शमशाद, रेशमा कश्यप, सागर गुप्ता, एचके पेट्रोलियम कचहरी रोड, मृत्युंजय तिवारी, रमण केसरी, डॉ आरती कुमारी, लक्ष्मी मेडिकल हॉल, अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा, कैपिटल न्यूज पलामू,पंकज श्रीवास्तव आदि का नाम शामिल है़ उक्त लोगों ने अपने-अपने स्तर से सब्बा की शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है़