बेरोजगार युवकों को स्वावलंबी बनाना ही लक्ष्य

गढ़वा: स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया़ इसका उदघाटन एलडीएम अशोक तिर्की व एसबीआइ के एफएलसी प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से की़ इस अवसर पर अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुर्गी पालन का प्रशिक्षण वर्तमान परिवेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 12:43 PM

गढ़वा: स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को 10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया़ इसका उदघाटन एलडीएम अशोक तिर्की व एसबीआइ के एफएलसी प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से की़ इस अवसर पर अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुर्गी पालन का प्रशिक्षण वर्तमान परिवेश में काफी बेहतर है़ आज गांव से लेकर शहर तक मुर्गियों का व्यापार काफी तेजी से फैला है़


इस व्यवसाय में काफी अच्छा लाभ भी है तथा बाजार में इसकी काफी डिमांड है़ वक्ताओं ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद मुर्गियों की देखभाल व रख-रखाव के बारे में बेहतर जानकारी हासिल हो सकती है. इससे उन्हें अपना व्यवसाय करने में काफी मददगार साबित होगा़ इसका व्यवसाय अपने घर पर छोटे स्तर से भी शुरुआत की जा सकती है़.

संस्थान के निदेशक रामलखन प्रसाद ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे है़ं संस्थान बेरोजगारों को विभिन्न तरह के तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम कर रही है़ इसी कड़ी में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, मो रुस्तम अली, सुरेंद्र रवि सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version