10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की आइटीआइ बनी गोशाला

बंशीधर नगर: तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बना नवनिर्मित अौद्योगिक भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व प्रशासनिक लापरवाही के कारण भवन पूरा होने के दो वर्ष बाद भी न तो बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था की गयी अौर न ही भवन की […]

बंशीधर नगर: तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बना नवनिर्मित अौद्योगिक भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व प्रशासनिक लापरवाही के कारण भवन पूरा होने के दो वर्ष बाद भी न तो बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था की गयी अौर न ही भवन की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नियुक्त नहीं किया गया. फलस्वरूप नवनिर्मित भवन का दरवाजा, खिड़की, ग्रिल, पाइप को चोर ले गये.
चार माह बाद ही गिर गयी चहारदीवारी : भवन तैयार होने के चार माह बाद ही सैकड़ों फीट लंबा चहारदीवारी धराशायी हो गया. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण पहुंच पथ व भवन की दीवारों में दरारें आ गयी हैं. भवन का छत रिसने लगा है तथा फर्श का प्लास्टर भी कहीं-कहीं उखड़ने लगा है.
कमरे बना पशुअों का बसेरा : प्रशिक्षण भवन के कमरों में गाय व बकरी का गोबर भरा रहता है. दरवाजा नहीं रहने तथा चहारदीवारी गिर जाने के कारण यहां पशुअों ने अपना डेरा जमा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें